खगड़िया:परबत्ता के वार्ड 12 में युवक की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

रितेश कुमार। परबत्ता (खगड़िया)

खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कपुरी सिंह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार मच्छरदानी लगाकर अपने घर में सो रहा था। उसकी पत्नी इन दिनों अपने मायके गई हुई है। जब सुबह गांव का एक व्यक्ति उसे जगाने के लिए गया, तो सुनील को मृत अवस्था में पाया गया।

हत्या की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।फिलहाल, हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।