खगड़िया:सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से न्यू होली गंगा पब्लिक स्कूल में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन: 200 से अधिक छात्रों ने खुलवाए खाते

न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया

न्यू होली गंगा पब्लिक स्कूल में आज एक अनूठी पहल के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से एक भव्य बैंक खाता खोलने का शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को छोटी उम्र से ही वित्तीय अनुशासन और बचत के महत्व से परिचित कराना था। इस एक-दिवसीय आयोजन में 200 से अधिक उत्साहित छात्रों ने अपने बैंक खाते खुलवाए, जिससे स्कूल परिसर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

वित्तीय साक्षरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदमयह शिविर विशेष रूप से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए था। सुबह से ही छात्र अपने अभिभावकों के साथ आवश्यक दस्तावेज़ लेकर कतारबद्ध थे। बैंक के अधिकारियों ने छात्रों को खाता खोलने की प्रक्रिया, बचत के लाभ और डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तार से समझाया। छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासाओं को शांत करते हुए कई सवाल पूछे, जिनका बैंक टीम ने धैर्यपूर्वक जवाब दिया।स्कूल के शिक्षक, श्री रंजन कुमार झा ने इस पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने छात्रों को वित्तीय साक्षरता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “आज का यह कदम न केवल आपको अपने पैसे को सुरक्षित रखने में मदद करेगा, बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत वित्तीय नींव भी तैयार करेगा।”