विद्युत करंट की चपेट में आने से 28 गाय की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 किया जाम

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत मूसापुर गाँव में शनिवार की सुबह गाँव के चरागाह में अचानक बिजली का करंट फैलने से करीब 28 गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि नहर के ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज तार टूटकर जमीन पर गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर एनएच-31 को जाम कर दिया है । इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हुए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।ग्रामीणों ने मांग की है कि मृत पशु के मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर शीघ्र ही पीड़ित परिवारों को मदद दी जाएगी।