जितिया पर मातम: बाढ़ के पानी में डूबा किशोर, परिवार पर टूटा कहर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले में एक ओर जहां माॅ अपने पुत्र की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए जितिया पर्व का व्रत रख रहीं थीं। वहीं दूसरी ओर कुरसेला प्रखंड से एक दर्दनाक खबर ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया मंडल टोला निवासी 17 वर्षीय मोनू कुमार मिश्रा की डूबने से मौत हो गई।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, मोनू अपने दोस्तों के साथ पत्थर टोला जाने वाली सड़क पर कलभट्ट के समीप बाढ़ के पानी में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में फिसलकर वह डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया और स्थानीय लोग दौड़े। लेकिन समय रहते उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। किसी तरह काफी मशक्कत के बाद मोनू को पानी से बाहर निकालकर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक मोनू ,ललन मिश्रा का बेटा था और खेरिया मंडल टोला का रहने वाला था। घटना के बाद स्वजनों मे कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कुर्सेला पुलिस तथा अंचल पदाधिकारी सुश्री अनुपम के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी आकाश कुमार मिश्रा भी अस्पताल पहुंचकर शव को कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने में लगी थी। वही अंचल पदाधिकारी सुश्री अनुपम ने बताया कि जो भी आपदा के द्वारा अनुग्रह राशि जो दी जाती है। कागजी प्रक्रिया करते हुए दी जाएगी।