खगड़िया: विस चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता गोगरी ने बेलदौर विधानसभा 150 के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम (खगड़िया)

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के प्रासांगिक निर्देशन में बेलदौर विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता के अध्यक्षता में चौथम प्रखंड के सभागार में बेलदौर विधानसभा चुनाव के लिये प्रतिनियुक्त 42 सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले चौथम,बेलदौर सहित गोगरी प्रखंड के प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग लिये। बैठक के दौरान बी डी ओ मिनहाज अहमद ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार क्षेत्र में पडने वाले बूथों पर पेयजल, शौचालय,बिजली,फर्निचर, रैम्प,साईनेज, सहित शेड आदि की उपलब्धता की समीक्षा कर अधोहस्ताक्षरियों को समीक्षा रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया।

वहीं बूथ क्षेत्रों में शांतिपूर्ण निस्पक्ष चुनाव में असामाजिक तत्वों के द्वारा निरोधात्मक गतिविधियां का विस्तृत रिपोर्ट देना है। जिससे वैसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जा सके। विशेषतः महादलितों टोले कस्बे के मतदाताओं पर असमाजिक तत्वों का बोलबाला देखा जाता है। वैसे गांव,टोला,कस्बों को चिन्हित कर रिपोर्ट करना है। रिपोर्ट से संबंधित फाॅरमेट सभी सेक्टर पदाधिकारियों के बीच वितरण किया गया।