भभुआ में पत्नी ने पति को ब्रेड-पकौड़ा में दिया जहर, पति अस्पताल में भर्ती


न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
भभुआ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पत्नी ने अपने पति को बुलाकर ब्रेड-पकौड़ा में जहर खिला दिया। पति की तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गुरुवार को लगभग 1 बजे की बताई जा रही है।
भभुआ के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी भोला साह के 32 वर्षीय पुत्र पिंटू साह पर यह घटना हुई। सदर अस्पताल में इलाजरत पिंटू साह ने बताया कि उनकी पत्नी, सविता देवी, पहले से ही दो बच्चों को अपने साथ भभुआ में रखकर रहती थी, जबकि दो बच्चे उनके साथ घर पर रहते थे।
उन्होंने बताया, “मेरी पत्नी ने मुझे फोन पर बुलाया और कहा कि भभुआ आइए और बच्चों के साथ घर ले चलिए। जब मैं भभुआ पहुंचा, तो पत्नी मुझे अपने घर से कुछ दूरी पर एक दरवाजे पर बैठाकर ब्रेड-पकौड़ा खाने के लिए दिया। उसने कहा कि मैं अपने बच्चों को लेकर आ रही हूं, तब हम सब साथ में चलेंगे।”

कुछ ही देर बाद पिंटू साह को चक्कर और उल्टी होने लगी। पास में मौजूद एक महिला ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।
घटना की जांच पुलिस कर रही है और अस्पताल में इलाज के दौरान पति की हालत स्थिर बताई जा रही है।