विद्या विहार रेज़िडेंशियल स्कूल को मिला C-fore School Excellence Award 2025

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया जिले के परोरा स्थित विद्या विहार रेजीडेंसियल स्कूल (VVRS) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली के द्वारका स्थित होटल विवांता में 10 सितंबर 2025 को आयोजित समारोह में विद्यालय को C-fore School Excellence Award 2025 से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
विद्यालय को पूरे भारत में 14वां स्थान मिला है (Top 15 India’s Best Boys’ Residential Schools में शामिल)।

बिहार में नंबर 1 पर रैंक किया गया।
पूर्णिया में भी नंबर 1 का दर्जा प्राप्त हुआ।

यह रैंकिंग विद्यालय की शैक्षिक उत्कृष्टता, अनुशासन, और समर्पित शिक्षण पद्धति का प्रमाण है।

सम्मान ग्रहण
इस सम्मान को विद्यालय की ओर से ग्रहण किया
विद्यालय सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र
विद्यालय पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य
वीवीआईटी जीपीआरओ विवेक राय

उपलब्धि का महत्व
विद्यालय ने यह सम्मान न सिर्फ अपनी शैक्षिक गुणवत्ता और शिक्षकों की मेहनत से पाया है, बल्कि इसमें विद्यार्थियों की लगन, अभिभावकों का विश्वास और पूर्व छात्रों (alumni) का सहयोग भी शामिल है।

विद्यालय परिवार की खुशी
विद्यालय प्रबंधन ने इसे “ऐतिहासिक उपलब्धि” बताते हुए कहा कि यह बिहार को राष्ट्रीय शिक्षा मानचित्र पर चमकाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।