चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में आज भागलपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों में चुनाव में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण इंटर स्तरीय जिला स्कूल, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, सीएमएस हाई स्कूल, मुस्लिम माइनॉरिटी इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, भागलपुर में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, पी-1, पी-2 और पी-3 सहित अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों को मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम (Electronic Voting Machine) के कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट (VVPAT) के संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।
इसके साथ ही चुनाव के दौरान निष्पादित किए जाने वाले विभिन्न कर्तव्यों, आचार संहिता के अनुपालन और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के संबंध में भी विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी चुनावी प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझें और मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से कर सकें।