बिजली के खंभे की चपेट में आने से महिला की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा सामने आया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाज़ार में हाई टेंशन बिजली के खंभे में करेंट रहने के कारण एक महिला की मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सीमा देवी अपने ससुर को घर के पास टहलाने ले गई थीं। इसी दौरान वे बिजली के खंभे की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मृतका के पति संतोष शर्मा बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना के बाद घर में मातम का माहौल है।

मृतका के भसुर रामजीत शर्मा ने बताया—“मेरे छोटे भाई की पत्नी अपने ससुर को घुमाने गई थीं। घर के पास लगे बिजली खंभे में करेंट था, उसी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। यह पूरी तरह बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। हम जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हैं।”

वहीं, बीएसपी नेता ओमप्रकाश पांडेय ने भी बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “इस विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर बड़ी घटनाएं घटित होती हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मृतका के परिवार को तत्काल मुआवजा और सरकारी सहायता दी जाए।”