अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुरू, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

के.बी. झा कॉलेज के ऑडिटोरियम मे अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने की। इस दौरान, विधायक ने अपने संबोधन में महाविद्यालयों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि यह टीम वर्क और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण गुणों को भी विकसित करता है।
​प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। आयोजित प्रतियोगिता की शुरूआत सदर विधायक एवं महाविद्यालय प्राचार्य ने शतरंज खेलकर की। वही प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्रा के मनोबल को बढाने के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में के.बी. झा कॉलेज के प्राचार्य डाॅ संजय कुमार सिंह ,क्रिडाध्यक्ष डाॅ मिलन कुमार, प्रभारी पीटीआई आशीष आनंद ,सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकागण, और बड़ी संख्या में छात्र नेता व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।