न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
विश्व के पचास से अधिक देशों में एक साथ होने वाले रक्तदान अभियान को लेकर तेरापंथ युवक परिषद की ओर से लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में गुरुवार को तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों ने फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत रंजन एवं विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी को आमंत्रण पत्र देकर रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में देशभर के साथ-साथ अन्य 50 देशों में एक साथ आयोजित होगा, जो अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक रक्तदान अभियान बनने जा रहा है।तेरापंथ युवक परिषद की ओर से फारबिसगंज में 2012 से लगातार रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन करती आ रही है और इसी कड़ी में आगामी 17 सितम्बर को तेरापंथ भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस शिविर को आधिकारिक सहयोग प्रदान करते हुए अपने लोगो के उपयोग की अनुमति दी है।
इसी क्रम में परिषद प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी से भेंट की। विधायक ने रक्तदान जैसे मानवता को समर्पित अभियान को ऐतिहासिक बताते हुए इसका हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ 17 सितम्बर को शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करेंगे। परिषद ने एसडीएम रंजीत कुमार रंजन से भी मुलाकात की, जिन्होंने परिषद की पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाजहित में सराहनीय कदम बताया और सफलता की शुभकामना दी।रक्तदान जागरूकता को और भी व्यापक बनाने के लिए परिषद को 56वीं बटालियन एसएसबी बथनाहा कैम्प का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। एसएसबी प्रशासन ने अपने कैम्प में रक्तदान शिविर आयोजित करने की अनुमति दी है, जो परिषद के प्रयासों को और बल प्रदान करेगा।
परिषद के रक्तदान संयोजक संदीप गोलछा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य केवल रक्त एकत्र करना नहीं, बल्कि समाज में रक्तदान को लेकर सकारात्मक सोच और जागरूकता का वातावरण तैयार करना है। इसी लक्ष्य के तहत परिषद की टीम लगातार शहर के बाजारों, संस्थानों, शैक्षणिक परिसरों और सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रही है।अभियान को सफल बनाने के लिए परिषद अध्यक्ष आशीष गोलछा, मंत्री पंकज नाहटा, एवं सक्रिय कार्यकर्ता देवम डागा, चंदन रांका, पीयूष डागा, ऋषभ डागा, ऋषभ सिंघी, देव सेठिया आदि जुटे हुए हैं।
वैश्विक रक्तदान को लेकर तेरापंथ युवक परिषद का जागरूकता अभियान जारी, 17 को फारबिसगंज में होगा आयोजन
