भागलपुर को मिली दूसरी राजधानी: अब सीधे गंगा-कोसी की धरती से दिल्ली की शाही सवारी


प्रदीप विद्रोही, भागलपुर

रेल की पटरियों पर एक नई रफ्तार, और भागलपुर के नाम एक और बड़ी सौगात! अब राजधानी एक्सप्रेस की शाही सवारी सीधे भागलपुर होकर दिल्ली तक। मिजोरम से आनंद विहार तक दौड़ेगी यह नयी राजधानी एक्सप्रेस और इसकी धमक अब कोसी-गंगा की घाटियों में भी सुनाई देगी।

13 सितंबर को होगा ट्रायल रन – पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

रेलवे सूत्रों की मानें तो इस नयी राजधानी एक्सप्रेस को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। 13 सितंबर को इस ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा और इसके बाद भागलपुर के रेलवे नक्शे पर यह ट्रेन एक और गौरव बन जाएगी।

भागलपुर को अब मिलेगी दूसरी राजधानी, तीसरी वीवीआईपी ट्रेन!

भागलपुरवासियों के लिए यह ट्रेन सिर्फ एक नई सुविधा नहीं, बल्कि प्रेस्टिज पॉइंट है। यह भागलपुर से गुजरने वाली दूसरी राजधानी एक्सप्रेस होगी, जो पूर्वोत्तर भारत को देश की राजधानी दिल्ली से सीधे जोड़ेगी।

रूट और टाइमिंग जानिए:

ट्रेन संख्या 20507:
साइरांग (मिजोरम) से हर शुक्रवार शाम 4:30 बजे रवाना,
रविवार सुबह 10:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 20508:
रविवार शाम 7:50 बजे दिल्ली से प्रस्थान,
मंगलवार दोपहर 3:15 बजे साइरांग पहुंचेगी।

रूट में शामिल प्रमुख स्टेशन:
न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल।

कुल दूरी और समय

दूरी: 2510 किलोमीटर
समय: 42 घंटे 20 मिनट
यह ट्रेन अपने रूट पर लंबी दूरी तय करेगी, लेकिन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं, तेज़ रफ्तार और राजधानी एक्सप्रेस का भरोसा मिलेगा।

सिर्फ यात्रा नहीं, व्यापार और पर्यटन को भी मिलेगा बूस्ट

यह नई कनेक्टिविटी केवल यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि स्थानीय व्यापारियों, कारोबारियों और टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए भी बड़ी राहत लेकर आएगी। अब भागलपुर के सिल्क, जमालपुर की इंजीनियरिंग, और पटना की राजनीतिक सुगबुगाहट — सब राजधानी तक पहुंचेंगे और वो भी तेज़ रफ्तार में।