खगड़िया: परबत्ता के मध्य विद्यालय बिठला में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बिठला में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर शिक्षा के महत्व और साक्षरता की जरूरत को रेखांकित किया।कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा जागरूकता को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। वर्ग अष्टम की छात्रा कोमल राज ने शिक्षा गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके साथ ही विद्यालय के छात्रों लव कुमार, मंजीत, कुमार गुड्डू आदि ने कृष्ण पट पर आकर्षक चित्र बनाकर साक्षरता का संदेश दिया।विद्यालय के प्रधान आशुतोष कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए साक्षरता की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाने की सबसे बड़ी ताकत है। इस मौके पर मोहम्मद रियाजुद्दीन, सजन कुमार, कपिल देव प्रसाद चौरसिया, गीतांजली कुमारी, नंदनी रानी, सिंधु कुमारी, उषा कुमारी, प्रेमलता कुमारी और ज्योति कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।