खगड़िया: चौथम थाना के शिशवा गांव में गोलीकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज स्केन ब्यूरो। चौथम( खगड़िया)

चौथम थाना क्षेत्र के शिशवा दियारा में जमीन विवाद को लेकर द्विपक्षीय गोलीबारी कांड के नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा स्थित शिशवा गांव में बीते 31 अगस्त की रात जमीन विवाद को लेकर द्विपक्षीय गोलीबारी कांड संख्या 244/25 के गजेन्द्र यादव गुट के शिशवा गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र नामजद अभियुक्त अंगद यादव पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने इस कांड में गजेन्द्र यादव गुट के दो नामजद अभियुक्त सोहरवा गांव के धर्मेंद्र उर्फ रामकृष्ण यादव एवं नीतीश यादव एवं दिनेश यादव गुट के शिशवा गांव निवासी पाण्डव यादव को बीते चार दिन पूर्व हीं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। बताते चले कि बीते 31अगस्त की रात जमीन विवाद को लेकर शिशवा गांव में दिनेश यादव एवं गजेन्द्र यादव के बीच जमकर गोलीबारी की घटना हुई थी। एसआई माजिद आलम ने सत्यापन के दौरान दिनेश यादव गुट के एक दर्जन नामजद अपराधियों सहित गजेन्द्र यादव गुट के आधा दर्जन नामजद अपराधियों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। गोलीबारी की घटना को लेकर इलाके में दहशत का आलम कायम है।