भागलपुर में जन सुराज का शिविर विवादों में, महिलाओं से पैसे लेकर ‘लाभ कार्ड’ बांटने का आरोप


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
नगर निगम वार्ड-42 स्थित महेशपुर काली मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी द्वारा लगाए गए “जन सुराज सदस्यता सह परिवार कार्यक्रम” शिविर पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता दुर्गेश साह ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर भागलपुर को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शिविर में महिलाओं से प्रति व्यक्ति ₹10 की वसूली कर जन सुराज परिवार लाभ कार्ड बांटा गया।

जनता से पैसे लेकर भविष्य का लालच!

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि शिविर में मौजूद सेवा कार्यकर्ताओं से जब पूछा गया कि यह कार्ड किस उद्देश्य से बांटा जा रहा है, तो उनका जवाब था –
“जन सुराज की सरकार बनने पर प्रत्येक कार्डधारक को ₹20,000 दिए जाएंगे, अगर सरकार नहीं बनी तो कुछ भी नहीं मिलेगा।” शिकायतकर्ता के पास इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो और रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।

धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति राजनीतिक गतिविधि

धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति राजनीतिक गतिविधि
शिकायत में यह भी कहा गया है कि बिना अनुमति धार्मिक स्थल (काली मंदिर परिसर) का उपयोग राजनीतिक कार्यक्रम के लिए किया गया, जो धार्मिक स्थल और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है।

लगाए गए गंभीर आरोप

आवेदन में जन सुराज पार्टी पर आरोप लगाया गया है कि वे चुनाव लड़ने के बहाने अवैध रूप से धन अर्जित करने में जुटे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता, जो खुद पूर्व पार्षद प्रत्याशी और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि –इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच हो।

दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
जनता से वसूले गए पैसे अविलंब लौटाए जाएं।
इसके लिए जन सुराज पार्टी की ओर से सार्वजनिक माफी मांगी जाए। आवेदन की प्रतिलिपि अंचलाधिकारी, जगदीशपुर को भी भेजी गई है। अब देखना है कि प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाता है।