न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में “युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला” का भव्य समापन समारोह अंग सांस्कृतिक भवन, भागलपुर संग्रहालय परिसर में आयोजित किया गया।
भागलपुर कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उन्हें कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है।
समापन समारोह में भागलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महिला मंजूषा कलाकारों की समूह चित्र प्रदर्शनी, युवा फोटोग्राफरों की फोटोग्राफी प्रदर्शनी, नाटक मंचन जिसमें सामाजिक मुद्दों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया, साथ ही शास्त्रीय नृत्य और वाद्य वादन की प्रस्तुतियाँ भी शामिल थीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिला प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल युवाओं की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें समाज से जुड़ने और अपनी संस्कृति से गहराई से परिचित होने का अवसर भी प्रदान करती हैं।
समापन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, कलाकार, सांस्कृतिक प्रेमी और आम नागरिक उपस्थित हुए। प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लें और स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करें।
“युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला” का यह समापन समारोह भागलपुर की कला और संस्कृति के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ। यह न केवल युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देगा, बल्कि भागलपुर की सांस्कृतिक धरोहर को नई दिशा भी प्रदान करेगा।