ईद-ए-मिलादुन्नबी पर किशनगंज में उमड़ा जन सैलाब, जुलूस में दिखा फिलिस्तीन के प्रति समर्थन

न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज

किशनगंज में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर जिला मुख्यालय के विभिन्न मुहल्लों से निकाले गए जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी। शहर के चूड़ीपट्टी स्थित बज्म-ए-अदब से सीरत कमेटी किशनगंज की अगुवाई में यह जुलूस निकाला गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

जुलूस के दौरान कुछ युवाओं और बच्चों ने हाथों में “FREE PALESTINE” और शाहिद से संबंधित अन्य पोस्टर प्रदर्शित किए। साथ ही, जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा भी देखा गया। जुलूस चूड़ीपट्टी से शुरू होकर फल चौक, नीमचंद रोड, गांधी चौक और डेमार्केट से होकर गुजरा। सभी मुहल्लों से निकले जुलूस चूड़ीपट्टी में एकत्रित हुए और वहां से एक साथ आगे बढ़े।

सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया था। थानाध्यक्षों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।