न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
अररिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।जहां सगे भाई ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर छोटे भाई की तेज धारदार हथियार फरसा से जानलेवा प्रहार कर हत्या कर दी।हत्या का कारण दोनों भाइयों के बीच जमीन के चंद टुकड़े को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।मामला जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फरही पंचायत के जोगीपुर वार्ड संख्या 12 की है।शुक्रवार की देर शाम पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद को लेकर पहले चाचा और भतीजा में विवाद हुआ।बाद में भतीजा के साथ हुए विवाद में परिजन भी कूद पड़े और छोटे भाई की बड़े भाई ने बेटा और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की और फिर भाला घोंपने के साथ तेज धारदार फरसा से प्रहार कर हत्या कर दिया।मृतक का नाम विशेंदर मंडल पिता स्व.महावीर मंडल बताया जाता है। घटना के बाद परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
वहीं डीएसपी मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सदल बल फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया।
घटना के संबंध में मृतक की घायल पुत्री ज्योति कुमारी ने बताया कि पापा और चाचा के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस दौरान आज शुक्रवार को साइकिल लगाने को लेकर विवाद हो गया। तू – तू मैं-मैं के दौरान विवाद हिंसक रूप ले लिया। जहां मृतक के बड़े भाई मुन्ना उर्फ मुनेश्वर मंडल,छोटा भाई उपेन मंडल,ललन मंडल,कबीर मंडल, शंकर मंडल, रणजीत मंडल,नीरू मंडल सहित अन्य लोगों के द्वारा लाठी,डंडा से प्रहार करना शुरू कर दिया। घायल ज्योति ने बताया कि वे सभी लोग मेरे घर में घुस कर सभी सदस्यों को भी मारना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान मृतक की पत्नी सहित सभी बच्चों के साथ मारपीट करने की बात कही। मृतक पेशे से किसान बताया गया है जिन्हें पांच पुत्री और एक पुत्र है। पीड़ित परिजनों के अनुसार मारने वाले सभी लोगों के द्वारा मृतक के शरीर पर चढ़कर जान से मार डालने का आरोप लगाया गया है।
मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मृतक के साथ मारपीट की गई है।हत्या का आरोप भाई भतीजा और परिवार के अन्य सदस्यों पर लगाया गया है।प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कारवाई की बात कही है।मामले को लेकर तत्काल पूछताछ के लिए उपेन मंडल नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।