शिक्षक दिवस: याद किये गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

राधे श्याम पब्लिक स्कूल के मंच पर विद्यालय के निर्देशक डॉ विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित एवं डॉ राधा कृष्णन के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कामिला जोमोन एवं सभी विद्वान गण उपस्थित थे।
निर्देशक डॉ.विजय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्शनिक थे। जिनकी विद्वता और ख्याति आज भी देश को प्रेरित करता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने भी अपने सम्बोधन में डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को देश के लिए समर्पित राजनेता की संज्ञा दी। विद्यालय के हिंदी प्राध्यापक शशि भूषण दिवाकर ने भी डॉ राधा कृष्णन को एक प्रख्यात शिक्षाविद दार्शनिक एवं महान चिंतक विचारक तथा ओजस्वी थे ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं की ओर से विद्यालय में अनेक कार्यकर्म प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं शील्ड प्रदान किया गया ।शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के निर्देशक डॉ विजय कुमार ने विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विद्यालय की ओर से शॉल, वाटर पॉट, देकर सम्मानित कर हौसला बुलंद किया। मौके पर विद्यालय के विभिन्न प्रांर्तो केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के शिक्षक शशि भूषण दिवाकर, सुनील कुमार यादव ,संजय कुमार गोईत, पार्थ सारथी, रंजीत झा, रूपक पाण्डेय, विकास बरूई, राजेश संतोष यादव, राधे कुमार, सोनाली दुर्गा सीएम मधु कुमारी, शुभम, गौरव, श्वेता राधा ,अर्पण, राजेश, प्रभाती, दिव्या मधुमिता, शेखर कुमार झा, धर्मेन्द्र, प्रदीप, राकेश, सोना, राधा, शकुंतला आदि मौजुद थे।