प्रधानमंत्री की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सड़क पर उतरे एनडीए कार्यकर्ता, भागलपुर में दिखा बिहार बंद का असर

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को पूरे बिहार के साथ-साथ भागलपुर में भी बिहार बंद का असर दिखाई दिया।

सुबह 7 बजे से ही बंद समर्थक सड़क पर उतर गए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भागलपुर के खलीफाबाग चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। हाथों में अपनी-अपनी पार्टी का झंडा लिए कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान एनडीए घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए गए और कांग्रेस-राजद के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया।

बंद के मौके पर जदयू प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, हम पार्टी के सनोज यादव समेत सहयोगी दलों के सभी जिला अध्यक्ष और प्रवक्ता मौजूद रहे।

नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह की भाषा लोकतंत्र के लिए अशोभनीय और निंदनीय है। विपक्ष मुद्दों से भटककर अब निजी स्तर पर हमले कर रहा है। कांग्रेस और महागठबंधन की बौखलाहट साफ झलक रही है, क्योंकि जनता से जुड़ने के लिए उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है।

नेताओं का कहना था कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति और जनता को गुमराह करने की कोशिश उनके हताशा को दिखाता है।