न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
कोसी क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेल मंत्रालय ने दानापुर–पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12149/50) का स्थाई विस्तार सुपौल तक कर दिया है। अब यह ट्रेन सुपौल से सीधे पुणे के लिए चलेगी। इस निर्णय से सुपौल सहित आसपास के जिलों के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि यह ट्रेन बीते कई महीनों से दानापुर- सुपौल के बीच स्पेशल के रूप में चल रही थी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक ही नंबर से सुपौल- पुणे के बीच चलाने की मांग लगातार उठ रही थी। इस दिशा में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत निरंतर प्रयासरत रहे। उन्होंने हाल ही में 12 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर इस मांग को दोहराया था। इसके बाद रेल मंत्री ने पत्र लिखकर सुपौल तक विस्तार की आधिकारिक जानकारी दी।
इस बड़ी उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। सुपौल रेल संघर्ष समिति के संयोजक पवन कुमार अग्रवाल ने समिति की ओर से सांसद दिलेश्वर कामैत को साधुवाद देते हुए बधाई दी और इसे कोसी क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। बधाई देने वालों में युगल किशोर अग्रवाल , अमर कुमार चौधरी , हरेकान्त झा, संतोष प्रधान ,सुरेंद्र नारायण पाठक, ओम प्रकाश गुप्ता, सौरभ कुमार काजू, अजय जायसवाल, नलिन जायसवाल, बलराम कामत, गौरी शंकर मंडल ,सरोज झा, परमानन्द सिंह सहित अन्य शामिल है।