8 से 20 सितंबर तक जिले में मनाया जाएगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा

  • 1 से 7 सितंबर तक दंपत्ति संपर्क अभियान, 16 सितंबर को बच्चों को मिलेगी कृमि मुक्ति दवा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 8 से 20 सितंबर तक जिले में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। वहीं 1 से 7 सितंबर तक दंपत्ति संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल टैबलेट खिलाकर कृमि मुक्ति दवा दी जाएगी।

इस संबंध में जानकारी परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर एवं एसीएमओ सह डीआईओ डॉ. धनंजय कुमार ने मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय समन्वय बैठक में दी। बैठक का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से किया गया।

बैठक में हुई महत्वपूर्ण चर्चा

बैठक में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (डीसीएम) भरत सिंह, शिक्षा विभाग और आईसीडीएस के पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी), प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम), फैमिली प्लानिंग कोऑर्डिनेटर, पीएसआई इंडिया से प्रोग्राम मैनेजर रितु तिवारी, नवीन राय, सीफार से सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट जय प्रकाश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

डॉ. धनंजय कुमार ने शिक्षा विभाग से 14 वर्ष से अधिक उम्र की बच्चियों को एचपीवी वैक्सीनेशन में सहयोग करने की अपील की।
वहीं डीसीएम भरत सिंह ने अप्रैल 2024 से जुलाई 2025 तक के परिवार नियोजन डाटा (महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, कॉपर-टी, गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम) की समीक्षा कर आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया।

भागलपुर में आधुनिक सुविधा – सब डर्मल इंप्लांट

पीएसआई इंडिया की प्रोग्राम मैनेजर रितु तिवारी ने बताया कि जिले के कहलगांव और नौगछिया प्रखंड में लोगों को सब डर्मल इंप्लांट की आधुनिकतम परिवार नियोजन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे पहले भागलपुर और पटना जिले में इस सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। भागलपुर में इसकी शुरुआत सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल से हुई।