न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर में खेल रही तीन वर्षीय मासूम आशीष आनंद, पिता बच्चन कुमार, को जहरीले सांप ने डंस लिया।
परिजनों के मुताबिक, बच्ची घर के पीछे स्थित लोहे की सीढ़ी के पास खेल रही थी, तभी अचानक जहरीले सांप ने काट लिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और अफरा-तफरी मच गई।
घबराहट में परिजन सही इलाज के बजाय बच्चे को स्थानीय झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए, जहां काफी देर तक उपचार का ढोंग चलता रहा। इस बीच बच्चे की हालत बिगड़ती गई। बाद में जब उसे कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गमगीन पिता ने कहा कि उस समय घर पर लोग कम थे और घबराहट में वे झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए। अगर तुरंत अस्पताल ले जाते, तो शायद मासूम की जान बच सकती थी।