न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर ई-रिक्शा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को पकड़कर हाथ बांधकर बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
जानकारी के अनुसार, जाफरगंज निवासी आजाद नामक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा गया। उसका कहना है कि वह सड़क किनारे खड़ा था तभी दुखवा और आसिफ उससे बातचीत करने लगे। तभी लोगों ने उसे चोरी में संलिप्त मानकर पकड़ लिया, जबकि दोनों अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पकड़ा गया युवक भी चोरी की वारदात में शामिल है। मौके पर ई-रिक्शा चालक और महमूद चौक निवासी रज्जाक ने बताया कि उसका रिक्शा एक दिन पहले चोरी हुआ था, जिसे खोजबीन के बाद बड़ी बथनाहा मनसाही से बरामद किया गया।
पकड़े गए युवक के पास से चोरी की तार भी बरामद हुई है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। फिलहाल मामले को आपसी समझौते की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोग परेशान हैं।