उद्घाटन का बोर्ड लगा, ज़मीन पर काम ग़ायब – विधायक पवन यादव से सवाल पूछा तो मिली गाली

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन कुमार यादव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘जनता के सेवक’ कहे जाने वाले विधायक जी ग्रामीण युवक से न सिर्फ़ उलझते दिख रहे हैं, बल्कि उसे भद्दी गालियां भी देते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही का है।

इधर विधायक द्वारा धड़ाधड़ योजनाओं का उद्घाटन करने का सिलसिला भी तेज़ी से जारी है। हालांकि वायरल वीडियो की न्यूज स्कैन स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।

मामला एक सरकारी योजना से जुड़ा है। गांव में योजना का उद्घाटन बोर्ड तो लगा दिया गया, लेकिन ज़मीन पर काम शुरू ही नहीं हुआ। बताया गया कि विधायक जी बाइक से उद्घाटन करने गांव पहुंचे थे। तभी भीड़ में मौजूद एक युवक ने सवाल कर लिया
“बोर्ड तो लग गया, पर काम कहां है? और आप उद्घाटन करने चले आए हैं?” बस, इतना सुनते ही विधायक जी का पारा चढ़ गया।

बाइक से उतरते ही विधायक महोदय ने युवक को न सिर्फ़ फटकारा, बल्कि सार्वजनिक स्थल पर उसकी मां को अपशब्द कह डाले। जी हां, लोकतंत्र में सवाल पूछना अब शायद गुनाह हो गया है।

यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल है। ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूज़र्स ने वीडियो साझा करते हुए विधायक के व्यवहार पर सवाल खड़े किए हैं — क्या जनप्रतिनिधि का यही स्वरूप होना चाहिए?

विवाद बढ़ता देख विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री पटना से इस योजना का उद्घाटन कर चुके हैं, बोर्ड उसी का है।” लेकिन सवाल अब भी वहीं का वहीं है – उद्घाटन पटना से हुआ, मगर काम ज़मीन पर कब शुरू होगा?

ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि घटना कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के किसी विद्यालय परिसर की है, जहां विधायक के आगमन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए थे। जैसे ही बहस गरमाई, विधायक के सरकारी अंगरक्षक बीच-बचाव करते दिखे।