वोटर अधिकार यात्रा के मंथन से सिर्फ विष निकला, कोई अमृत नहीं: शाहनवाज

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा को पूरी तरह फ्लॉप करार दिया। शाहनवाज ने कहा कि इस यात्रा के मंथन से सिर्फ विष निकला, कोई अमृत नहीं।

शाहनवाज ने आरोप लगाया कि राहुल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को बुलाकर बिहार के ज़ख्मों पर नमक छिड़का। उन्होंने कहा, “ऐसे नेता जिनका न बिहार से कोई लेना-देना है और न जनता के दर्द से कोई सरोकार, उन्हें मंच पर लाकर राहुल ने यह साबित कर दिया कि उन्हें बिहार की भावनाओं की कोई परवाह नहीं।”

यात्रा की समाप्ति पर शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रैली करने की हिम्मत नहीं कर पाए, और केवल एक छोटा टेंट लगाकर इज्जत बचाने की कोशिश की। इसमें शामिल थे वही नेता जो कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

शाहनवाज ने चेतावनी दी कि जनता इस नाटक को अच्छी तरह समझती है और 2025 में इसका जवाब देगी।