SIR को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर के समीक्षा भवन के ऊपरी तल पर स्थित वार रूम में SIR को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी, डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि SIR के अंतर्गत दावा/आपत्ति के लिए आज अंतिम दिन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी को लगता है कि किसी का नाम छूट गया है या किसी मृतक या अनुपस्थित मतदाता का नाम हटाने की आवश्यकता है, तो वे शपथ पत्र के साथ अपना दावा/आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, भागलपुर, श्वेता कुमारी के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य सभी राजनीतिक दलों को SIR के प्रक्रिया और दावों/आपत्तियों की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी देना था, ताकि चुनाव से संबंधित मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।