चौथम प्रखंड मुख्यालय परिसर में ठग का गिरोह सक्रिय, महिला बनी शिकार

न्यूज़ स्कैन रिपाेर्टर, चौथम, खगड़िया

चौथम प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को एक महिला ठगी गिरोह का शिकार हो गई। अज्ञात गिरोह के दो युवकों ने नकली सोने का पाँच भर का शिल्ड दिखाकर महिला से सोने के गहने ठग लिए और मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, सरैया गाँव निवासी विवेक साह की पत्नी कल्याणी देवी अपने दो बच्चों का आधार कार्ड बनवाने प्रखंड कार्यालय पहुँची थीं। वे अपने परिजनों का इंतज़ार कर रही थीं। इसी दौरान दो युवक उनके पास पहुँचे और नकली सोने का शिल्ड दिखाकर लालच दिया।

गिरोह ने महिला को भीड़-भाड़ से अलग कर हाथ में नकली सोने का शिल्ड थमाया और फिर नशीला पाउडर छिड़ककर उसके कान की बाली और गले की सोने की चेन (चक्ती) लेकर फरार हो गए।

होश आने पर महिला रोते-बिलखते अपने परिजनों को मोबाइल से घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुँचकर उसे संभाले और घटना की जानकारी ली।

बाद में पीड़िता ने थाना पहुँचकर आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगी गिरोह के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।