पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन में भी पप्पू को मंच पर जगह नहीं, समर्थकों संग सड़क पर ही बैठे

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के पटना में हुए समापन कार्यक्रम में एक बार फिर जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव को मंच पर जगह नहीं दी गई। मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहे, लेकिन पप्पू यादव को मंच पर चढ़ने की अनुमति नहीं मिली।

सड़क पर कुर्सी लगाकर सभा सुनी
मंच से दूर किए जाने के बाद पप्पू यादव ने सड़क पर ही अपने समर्थकों के साथ कुर्सी लगाकर आम जनता की तरह सभा को सुना। इस दौरान उन्होंने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन तस्वीरों और वीडियो में यह साफ दिखा कि उन्हें मंच से अलग रखा गया।

पहले भी हुई थी अनदेखी
यह पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव को मंच से अलग रखा गया हो। वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत में भी पटना से कार्यक्रम हुआ था, उस समय भी पप्पू यादव को मंच पर चढ़ने की अनुमति नहीं मिली थी। लगातार दूसरी बार हुई इस अनदेखी को लेकर राजनीतिक हलकों में सवाल उठने लगे हैं।

क्या है वजह?
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पप्पू यादव और तेजस्वी यादव के बीच बनी खटास ही इसकी असली वजह है। लंबे समय से दोनों नेताओं के बीच दूरी बनी हुई है। माना जा रहा है कि महागठबंधन की रणनीति में पप्पू यादव को हाशिए पर रखने में तेजस्वी यादव की भूमिका अहम है।

राहुल और तेजस्वी का सरकार पर हमला
कार्यक्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। नेताओं ने मताधिकार को और सशक्त बनाने की अपील की और जनता से महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की।