न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र से मानवता को तार-तार करने वाली घटना प्रकाश मे आया है। जहा साढ़े चार वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। गांव के ही 50 वर्षीय एक दुकानदार ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने थाना मे मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए आवेदन मे लिखा है कि उनकी बच्ची पास की दुकान पर कुरकुरे लाने गई थी।
आरोपित दुकानदार ने उसे गलत नियत से दुकान के अंदर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान पीड़िता का 8 वर्षीय भाई वहां पहुंच गया और उसने इस घटना को देखा। इसके बाद उसने तुरंत अपनी मां को घटना के बारे मे बताया । जब मां दुकान पर पहुंची तो उसने भी इस घटना को देखा। आरोपित दुकानदार घटना के बाद से फरार है। इस बाबत आजमनगर एसएचओ कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।