खगड़िया: जुलाई माह के “टीचर ऑफ द मंथ” बने मो. रियाजुद्दीन, दूसरी बार मिला सम्मान

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

शिक्षा विभाग द्वारा जुलाई 2025 के लिए “टीचर ऑफ द मंथ” की घोषणा की गई, जिसमें बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पिपरालतीफ पंचायत स्थित मध्य मकतब इस्लामपुर के शिक्षक मो. रियाजुद्दीन को लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयनित किया गया है। उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान और बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए किए गए प्रयासों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया।राज्य के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने मो. रियाजुद्दीन को प्रशस्ति पत्र जारी कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षक मो. रियाजुद्दीन न सिर्फ कक्षा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे रहे हैं, बल्कि डिजिटल शिक्षण विधियों और नवाचारों के माध्यम से बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनके कार्यों से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति और प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।यह सम्मान न केवल मो. रियाजुद्दीन की कड़ी मेहनत का फल है, बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। शिक्षा विभाग ने उनके योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह कार्य करते रहने की कामना की।