मैसाम युवा सम्मान से सम्मानित होंगी सुपौल की दीपिका चन्द्रा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

मैथिली साहित्य महासभा , नई दिल्ली द्वारा मैथिली साहित्य में योगदान के लिए युवाओं को प्रतिवर्ष दिया जाने वाला मैसाम युवा सम्मान इस वर्ष सुपौल की रहनेवाली युवा कवयित्री दीपिका चन्द्रा को दिया जाएगा । यह महत्वपूर्ण पुरस्कार दीपिका को उनकी प्रकाशित कविता संग्रह चौकठिसँ चान दिस के लिये प्रदान किया जाएगा । विगत शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गयी है । सम्मान के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, शॉल और पच्चीस हजार नकद राशि आगामी 21 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली के कान्स्टीच्यूशन क्लब में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा ।
जिले के त्रिवेणीगंज प्रखण्डन्तर्गत बेलापट्टी की रहनेवाली दीपिका चन्द्रा बहुआयामी प्रतिभा की धनी है और निरन्तर रोटी बैंक , वृक्षारोपण आदि सामाजिक गतिविधि में संलग्न रहा करती हैं । साहित्य में सक्रियता के अतिरिक्त समाजसेवा, खेलकूद आदि में निरन्तर उपलब्धियाँ हासिल करती आ रही है । दीपिका को मैसाम युवा सम्मान दिए जाने की घोषणा पर प्रसिद्ध साहित्यकार डा. सुभाष चन्द्र यादव , केदार कानन , सुस्मिता पाठक , आशीष चमन , संजय वशिष्ठ , रामकुमार चौधरी , रामकुमार सिंह , रेणु कुमारी झा , कुमार विक्रमादित्य , सर्वेश झा , संजय झा आदि ने बधाई दी है ।