न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपमानजनक शब्द कहे जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को जगदीशपुर अस्पताल चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
इस विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष वैधनाथ मंडल ने किया। उन्होंने कहा कि “यह केवल प्रधानमंत्री की मां का नहीं, बल्कि पूरे भारत की माताओं का अपमान है, और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
पुतला दहन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर मंडल महामंत्री रविंद्र कुमार शर्मा, श्रवण कुमार, अमरेश सिंह, सुनील कुमार भारती, मनीष कुमार, ज्योतिष दास, किरण देवी, मीरा देवी, कविता देवी, सविता देवी, विनोद हरिजन, उत्तम कुमार, राज कुमार, अवधेश कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।