चांदन नदी पर पुल और चेक डैम निर्माण की मांग को लेकर किसानों की आक्रोश रैली

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर

प्रखंड क्षेत्र के तहसुर घाट पर पुल और चेक डैम निर्माण की मांग को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकाली। रैली का नेतृत्व समाजसेवी उचित लाल सिंह ने किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सरकार से जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि चांदन नदी पर पुल नहीं होने के कारण पश्चिमी छोर के लोगों को प्रखंड मुख्यालय और थाना आने-जाने में 25–26 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। यदि पुल का निर्माण हो जाता है तो यह दूरी घटकर मात्र 3–4 किलोमीटर रह जाएगी। इससे न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि जगदीशपुर, शाकुंड और अमरपुर प्रखंडों के बीच की दूरी भी काफी कम हो जाएगी।

किसानों ने यह भी कहा कि चेक डैम नहीं होने के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता। इसके चलते इलाके की पहचान बन चुकी कतरनी धान की खेती गंभीर संकट में है। यदि समय रहते चेक डैम का निर्माण नहीं किया गया तो आने वाले वर्षों में यह प्रसिद्ध धान किस्म इस प्रखंड से पूरी तरह विलुप्त हो सकती है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे दुमका–भागलपुर मुख्य मार्ग जाम कर धरना देने को मजबूर होंगे।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं और मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

आक्रोश रैली में समाजसेवी राकेश साह उर्फ नेपाली, समाजसेवी विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण शामिल हुए।