भागलपुर में शाहनवाज हुसैन का कांग्रेस पर करारा हमला – “नीची राजनीति कर रही है कांग्रेस”

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस पार्टी सावधान हो जाए, जिस तरह की भाषा उसके नेता और सहयोगी बुलवा रहे हैं, वह जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।”

शाहनवाज ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान किया गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “मां-बहन की गालियां” दीं। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पूरे प्रदेश में कांग्रेस-राजद के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा।

भागलपुर में भी आज कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंका। शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस राजनीति में “ओछी और नीच हरकतों” पर उतर आई है।

उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने 2019 में भी प्रधानमंत्री मोदी को “चौकीदार चोर” कहकर अपमानित किया था और तब जनता ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दिया था। अब एक बार फिर राहुल गांधी प्रधानमंत्री को “वोट चोर” कह रहे हैं, जिससे साफ है कि कांग्रेस की हताशा चरम पर है।