न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
टाउन हॉल परिसर में रविवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने जन समर्थन सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम में मंत्री का भव्य स्वागत हम पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक रजक और महानगर अध्यक्ष सनोज यादव ने फूल-माला और अंगवस्त्र पहनाकर किया। इस दौरान टाउन हॉल लोगों से खचाखच भरा रहा।
सभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई व्यक्तिगत शौक नहीं था, बल्कि वे केवल जनता की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आए। उन्होंने कहा— “राजनीति मेरे लिए सत्ता का खेल नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है। यही सेवा भावना मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनने तक लेकर आई।”
मंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनहित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और आने वाले दिनों में विकास कार्यों को और गति देने का संकल्प लिया है।
सभा में बड़ी संख्या में हम पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। जन समर्थन सभा के दौरान टाउन हॉल जयकारों और नारों से गूंजता रहा।