17 वर्षीय किशोर लापता, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाज़ार निवासी 17 वर्षीय किशोर सितीश कुमार पिछले दो दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। लगातार तलाश के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सितीश गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे घर से नया चौक स्थित मछली मार्केट में बबलू इंटरप्राइजेज नामक किराना दुकान पर काम करने निकला था। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटा।

परिजनों ने बताया कि जब वे जानकारी लेने दुकान पर पहुँचे तो दुकान बंद मिली और मालिक बबलू साह का मोबाइल भी बंद था। इस बीच, बबलू साह के बेटे मयंक ने स्वीकार किया कि उसकी मुलाकात सितीश से हुई थी, लेकिन उसके बाद वह कहाँ गया, इसकी जानकारी नहीं है।

शुक्रवार को नाते-रिश्तेदारों व आसपास में खोजबीन कर थकने के बाद, पीड़ित किशोर की मां बसंती देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर बेटे की तलाश में मदद की गुहार लगाई।

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। सितीश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में दहशत और बेचैनी का माहौल है। पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और लापता किशोर की खोजबीन के लिए छानबीन की जा रही है।