न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कटिहार
पटना का सियासी तापमान 1 सितंबर को और गरमाने वाला है। इस दिन मतदाता अधिकार यात्रा का समापन गांधी–अंबेडकर मार्च के रूप में होगा। यह मार्च गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से शुरू होकर हाईकोर्ट के पास आंबेडकर पार्क तक जाएगा।
राजस्थान से कांग्रेस सांसद व कटिहार जिला प्रभारी भजनलाल जाटव ने जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त से ही राज्यभर के विभिन्न जिलों से महागठबंधन कार्यकर्ताओं का पटना पहुंचना शुरू हो जाएगा। रैली को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस रैली में विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा। मंच पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई दिग्गज नेता एक साथ नजर आएंगे।
कटिहार जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने दावा किया कि जिले से भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पटना पहुंचेंगे और यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी।