न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। दरभंगा के मिठौली में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा की जनसभा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने को लेकर भभुआ सिविल कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ याचिका दायर की गई है।
यह याचिका भभुआ जिले के भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे ने दर्ज कराई है। उनका कहना है कि दरभंगा के मिठौली जनसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मौजूद थे और मंच से प्रधानमंत्री और उनकी माता के बारे में अपशब्द कहे गए। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई है। चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित में लगातार विकास कार्य कर रहे हैं, ऐसे में उनके प्रति असम्मानजनक शब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं भभुआ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे की ओर से इस मामले में औपचारिक याचिका दर्ज कर दी गई है।