न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर के समीक्षा भवन में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक भारत खेड़ा की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता केंद्र और संख्या की जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि भागलपुर में कुल 2263 मतदान केंद्र थे, जिन्हें 1200 मतदाता के आधार पर युक्तिकरण के बाद 415 नए मतदान केंद्र बनाकर कुल संख्या 2678 कर दी गई है। जिले में पुरुष मतदाता 11,12,155, महिला मतदाता 10,46,058 और थर्ड जेंडर 104 हैं, कुल 21,58,317 मतदाता शामिल हैं।
विशेष प्रेक्षक श्री भारत खेड़ा ने कहा कि SIR का मुख्य उद्देश्य है कि कोई योग्य मतदाता छूट न जाए और कोई गलत मतदाता सूची में न रहे। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि यदि कोई मतदाता छूट गया है, तो वह 1 सितंबर तक प्रपत्र जमा करवाए, और 25 सितंबर तक ईआरओ सत्यापन करेंगे। अंतिम सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को होगा।
डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 31 अगस्त, रविवार को 10:30 पूर्वाह्न से 1:00 अपराह्न तक भागलपुर के सभी मतदान केंद्रों पर शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी BLO अपने-अपने केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि 17 वर्ष 3 माह की उम्र वाले नागरिकों को भी प्रपत्र 6 भरने के लिए प्रेरित किया जाए, और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग और फीडबैक लेने के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।