न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे भागलपुर शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुस्लिम स्कूल समपार के पास भागलपुर–जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान गौरा चौकी निवासी कपिल मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कपिल मंडल कुछ दिनों पहले ही गुजरात से मजदूरी कर अपने घर लौटा था। हादसे के समय वह कहां जा रहा था, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन पर चढ़ने के दौरान मोबाइल झपटमार ने उसका फोन छीन लिया। मोबाइल बचाने की कोशिश में कपिल संतुलन खो बैठा और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। वहीं रेल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JLNMCH), भागलपुर भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।