न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
अररिया एसडीओ कार्यालय के बगल में रजिस्ट्री ऑफिस कैंपस स्थित धरना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया।जिसमें स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह,फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।धरना में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद के सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर किए गए अपशब्द और टिप्पणी पर कड़ी निंदा की और राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद पर जमकर निशाना साधा।
मौके पर मौजूद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि दरभंगा के राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के मंच पर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली गलौज किया गया,जो राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के चाल चलन और चरित्र को दर्शाता है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मां ऐसी वीरांगना रही है कि उनके पुत्र ने गुजरात में मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री पद पर तीन बार बैठनेंका शौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि राहुल तेजस्वी को लोकतंत्र और न्यायालय पर भरोसा नहीं है। लोकतंत्र में सबों को चुनाव लड़ने का अधिकार है,लेकिन इस तरह की अमर्यादित भाषा और टिप्पणी अस्वीकार्य है।जिसको लेकर भाजपा जिला से लेकर पंचायत तक इन नेताओं के चाल चरित्र को बताने का काम करेगी।
वहीं विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि मां शब्द अपने आप में पवित्र, अनमोल और अमूल्य शब्द है।और ऐसे शब्दरूपी मां के लिए इस तरह की टिप्पणी राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद की गंदी मानसिकता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि दरभंगा के सभा मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर किए गए टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद को सार्वजनिक माफी मांगना होगा।
मौके पर विरोध प्रदर्शन में सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक विद्यासागर केशरी, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,देवयंती यादव, जिला महामंत्री आकाश राज,कृष्ण कुमार सेनानी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय झा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिव्यमूर्ति संदीप,जिला मंत्री नीरज झा,भाजपा नगर अध्यक्ष संजय कुमार अकेला,जिला प्रवक्ता अविनाश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
पीएम की मां के खिलाफ अपशब्द टिप्पणी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
