एसडीएम ने किशनपुर प्रखंड के पीडीएस दुकानों की जांच की, लाभुकों से खाद्यान्न के बारे में ली जानकारी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा किशनपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकानों की जांच की गई। जांच के क्रम में जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं से भी पूछताछ की गई एवं इस योजना के लाभ के बारे में उपभोक्ताओं से जानकारी प्राप्त की गई। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि वह विभाग के निर्देश का पालन करते हुए शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। किसी भी उपभोक्ता को जन वितरण प्रणाली का अनाज प्राप्त करने में कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। वहां पर उपस्थित उपभोक्ताओं को बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में बिना अनाज प्राप्त किया पास मशीन पर अंगूठा नहीं लगाएं। उपभोक्ता पूरी तरह से संतुष्टि के उपरांत ही अपना अंगूठा पॉस मशीन पर लगाएं। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के पास सितंबर का अनाज प्राप्त हो चुका है। विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि जैसे ही पॉस मशीन खुलता है उपभोक्ताओं को अनाज शीघ्र देना सुरक्षित करें। आसपास के क्षेत्र में भ्रमण के क्रम में छुटे हुए लाभुकों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उन सभी छुटे हुए लोगों का राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया साथ ही यदि किसी उपभोक्ता का नाम छूट गया है तो राशन कार्ड में नाम जुड़वाने का भी निर्देश दिया गया। सभी उपभोक्ताओं को बताया गया कि अब वे ऑनलाइन माध्यम से भी राशन कार्ड हेतु घर से भी आवेदन कर सकते हैं।