भक्तिवेदांत इंटरनेशनल स्कूल में रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट वीक उत्साहपूर्वक मनाया गया

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर स्थित भक्तिवेदांत इंटरनेशनल स्कूल में रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट वीक बड़े उत्साह और सामाजिक भावनाओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और सामाजिक-भावनात्मक अधिगम (SEL) कौशल को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम की मुख्य झलक “पर्यावरण से नाता” गतिविधि रही। इस दौरान विद्यार्थियों ने पेड़ों को राखी बाँधी और यह संदेश दिया कि जैसे माँ अपने बच्चों की देखभाल करती है, वैसे ही हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे कभी भी वृक्षों को हानि नहीं पहुँचाएँगे, क्योंकि पेड़ ही हमारी सांस और जीवन हैं।

इसके अलावा, विद्यार्थियों ने योग और ध्यान का अभ्यास किया। इन अभ्यासों के माध्यम से उन्होंने मानसिक और शारीरिक जागरूकता तथा आध्यात्मिक सजगता को आत्मसात किया। बच्चों ने आत्म-नियंत्रण, एकाग्रता और सकारात्मक सोच का महत्व भी सीखा।

यह कार्यक्रम लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर स्टार फेमिना के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, योग-ध्यान और सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा का सुंदर संगम देखने को मिला। आयोजन ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार, स्वस्थ और संवेदनशील नागरिक बनने की प्रेरणा दी।