मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के “मेरा युवा भारत” अभियान के अंतर्गत करिहो स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं नगर परिषद क्षेत्र में “पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर नगर स्वयंसेवक केशव राज और राजकुमार ने कई पेड़ लगाए।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केशव राज ने बताया कि पेड़ लगाना पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद जरूरी है। पेड़ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। हवा की गुणवत्ता सुधारते हैं और मिट्टी के कटाव को रोकते हैं। वन्य जीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद करते हैं। प्राकृतिक आपदाओं जैसे तूफ़ान और बाढ़ के प्रभाव को कम करते हैं।

उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकता है। इस मौके पर मेरा युवा भारत चयन समिति सदस्य मिथिलेश, सामाजिक कार्यकर्ता नलिन जायसवाल, सुमित सुमन, रंजीत, संतोष विश्वकर्मा मौजूद रहे।