भागलपुर में अभियंताओं की बैठक, नई कार्यकारिणी समिति का गठन, अभियंता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर जिले के समस्त अभियंताओं (कनीय अभियंता से लेकर मुख्या अभियंता तथा सेवानिवृत्त अभियंता) की एक आम बैठक शुक्रवार को कंबाइंड बिल्डिंग स्थित विश्वेश्वरैया पुस्तकालय प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन अभियन्त्रण सेवा समन्वय समिति के तत्वावधान में किया गया, जिसकी अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता (सिंचाई अंचल) अभियंता पी.एन. सिंह ने की।

बैठक में संयोजक अभियंता पी.सी. मिश्र के मार्गदर्शन में समिति का पुनर्गठन किया गया। इस दौरान अभियंता दिनेश प्रसाद सिंह को पुनः मुख्य संरक्षक तथा अभियंता कृष्णानंद प्रसाद को संरक्षक नामित किया गया। साथ ही, 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी

अध्यक्ष – अभियंता सुहैल अहमद अंसारी (मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, भागलपुर)

कोषाध्यक्ष – अभियंता सशि रंजन

सह सचिव – अभियंता राजन कुमार क.वि.

संयुक्त सचिव – अभियंता राकेश कुमार सिंह (सहायक अभियंता)

सह सचिव – अभियंता प्रणव कुमार मिश्र (सहायक विद्युत अभियंता, मोजाहिदपुर)

उपाध्यक्ष – अभियंता नवल किशोर प्रसाद, अभियंता राजीव रंजन लाल, अभियंता संजय कुमार बैरियो।इसके अलावा स्वागत समिति का भी गठन किया गया।

अभियंता दिवस पर विशेष निर्णय

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती को अभियंता दिवस के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। समारोह को सफल बनाने के लिए समिति ने सभी अभियंताओं से मानसिक और शारीरिक सहयोग की अपील की, जिसे उपस्थित सदस्यों ने जोरदार तालियों से समर्थन दिया।