न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जमुई पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। टाउन थाना पुलिस ने चंदवारा इलाके में छापेमारी कर 4 क्विंटल से अधिक गांजा, 50 लाख रुपये नकद, दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
तहखाने से मिला नशे का जखीरा
पुलिस जांच में सामने आया कि जिस घर पर छापेमारी की गई, उसके तहखाने को तस्करों ने स्टोर रूम बना रखा था। यहां से गांजे की खेप पश्चिम बंगाल से मंगाकर जमुई, लखीसराय, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर तक सप्लाई की जाती थी।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में जमुई निवासी ऋषभ शामिल है, जो पहले भी गांजा तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है। उसके साथ मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
एसपी बोले – नेटवर्क को तोड़ना प्राथमिकता
एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी। उसके आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा – “यह घर नशे की सप्लाई का मुख्य अड्डा बन चुका था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए और सख्त अभियान चलाएगी।”
भारी पुलिस बल की भागीदारी
इस अभियान में एसपी, डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से जिले में नशे के कारोबार को करारी चोट पहुंचेगी।