न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
कचहरी चौक पर शुक्रवार की शाम 6 बजे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों नेताओं का पुतला भी जलाया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इसी को लेकर युवा मोर्चा ने जिला अध्यक्ष आशीष पांडे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी मुर्दाबाद” और “तेजस्वी यादव मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए।
आशीष पांडे (जिला अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनके परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संतोष शाह (जिला अध्यक्ष, भाजपा) ने कहा कि “कांग्रेस के राजकुमार और राजद के राजकुमार ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी माताजी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। यह बेहद अशोभनीय है। दोनों राजकुमारों द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में तू-तड़ाक से बातें करना कहीं से भी उचित नहीं है। बिहार की जनता इन्हें करारा जवाब देगी।”