न्यूज़ स्कैन रिपोर्टर, कहलगांव
कहलगांव प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदवार में प्राचार्या अनसुईया कुमारी का मनमाना रवैया छात्रों और शिक्षकों पर भारी पड़ रहा है। गुरुवार को प्राचार्या की लेट-लतीफी और अकड़ ने पूरे स्कूल का माहौल बिगाड़ दिया।
सुबह से ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं और शिक्षक स्कूल के बाहर खड़े रहे, क्योंकि ताले की चाभी केवल प्राचार्या के पास थी। 10:30 बजे प्राचार्या महोदया ने शान से प्रवेश किया, तब तक बच्चे पसीने में तरबतर धूप में खड़े रहे। मजबूरी में अन्य शिक्षकों ने मैदान में प्रार्थना करा दी।
अभिभावक कपिलदेव यादव, वंशी यादव, श्रवण यादव, मंटू यादव, प्रल्हाद यादव और रणजीत यादव ने कड़ा आक्रोश जताते हुए कहा कि प्राचार्या की इस मनमानी से बच्चों का मनोबल टूट रहा है और पढ़ाई बर्बाद हो रही है। वहीं, 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि होने के बावजूद नवम वर्ग के छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जब छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने सवाल उठाया तो प्राचार्या आक्रामक हो गईं और शिक्षकों को निलंबित करने तथा छात्रों को निष्कासित करने तक की धमकी दे डाली।
पंचायत की मुखिया सीमा कुमारी ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्राचार्या के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिकायत भेजी जा रही है और कार्रवाई की मांग की जाएगी।
इधर, बीपीआरओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमित राज ने कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है। एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि चपरासी के माध्यम से समय पर विद्यालय क्यों नहीं खुलवाया गया।