जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सरायगढ़ – भपटियाही प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी,सावन कुमार के द्वारा सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एवं फॉर्म 6,7,8 के निष्पादन संबंधी कार्य का निरीक्षण किया गया।
बूथ संख्या 88, 89, 90, 114, 116 और 152 के बी0एल0ओ0 के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में बीएलओ एप पर चेक लिस्ट में लंबित पड़े फ़ार्मों को त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया। बूथ संख्या 114 के बीएलओ को उनके लॉगिन में पेंडिंग 12 फॉर्म को अविलंब निष्पादित करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एक-एक फॉर्म का स्वयं जांच करते हुए और जो ग़लत बीएलओ असाइंड है वह सही करवाते हुए और अविलंब दस्तावेज को अपलोड करते हुए फॉर्म 6,7 एवं 8 के निष्पादन में तेजी लाएं।
विदेशी नागरिक है एवं जिन्होंने अभी तक दस्तावेज नहीं दिया है उनको नोटिस करने हेतु कार्य को आज पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।